अपने facebook account को डिलीट कैसे करें

क्या आप फेसबुक से ब्रेक लेना या हमेशा के लिए अलविदा कहने का मन बना रहे हैं? या बस सोशल मीडिया डिटॉक्स की जरूरत हैं, इसमें हम आपकी मदद करेंगे! यहां आपके फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का आसान तरीका बताएं गये है जिसे आप फॉलो कर के आपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर सकते हैं।


अपने facebook account को डिलीट कैसे करें


अपने facebook account को डिलीट कैसे करें आईए जानते है । सबसे आसन तरीका वो भी स्टेप बाय स्टेप में,


Step 1:-

      • App को Open करें।

अपने facebook account को डिलीट कैसे करें


Step 2. 

 सेटिंग्स में जाएं

   ऊपर दाएं कोने में अपना तीन लाइन्स मेनू (☰) टैप करें । क्लिक करें।  

   ड्रॉपडाउन मेन्यू से "सेवटिंग्स और प्राइवेसी" चुनें।  

   फिर "सेटिंग्स" पर क्लिक करें।

अपने facebook account को डिलीट कैसे करें


Step 3. 

 अपना प्रोफ़ाइल इंफॉर्मेशन " सेक्शन ढूंढें

  "Settings"पर क्लिक करने आपके पास ऐसा इंटरफ़ेस आएगा 

  वहां पर आपको "see more in Accounts Center"पर क्लिक करें 

  उसके बाद आपको "personal details" पर क्लिक करना है ।

अपने facebook account को डिलीट कैसे करें


Step 4.

 अकाउंट डिलीट का विकल्प चुनें

    आपको दो ऑप्शन दिखेंगे: "अकाउंट डिएक्टिवेट करें" और "अकाउंट डिलीट करें"।  

   "अकाउंट डिलीट करें" के आगे "जारी रखें" पर क्लिक करें।

अपने facebook account को डिलीट कैसे करें


Step 5.

 फाइनल कन्फर्मेशन दें...

 फेसबुक आपसे पूछे गा कि आप क्यों फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं।

  फेसबुक आपको एक लास्ट वार्निंग दिखाएगा। "अकाउंट डिलीट करें" बटन पर क्लिक करें।  

   आपसे आपका पासवर्ड डालने को कहा जाएगा – डालें और "जारी रखें" दबाएं।  

   अब "अकाउंट डिलीट करें" वाला बटन दोबारा दिखेगा – उसे दबाकर प्रोसेस पूरा करें।


अपने facebook account को डिलीट कैसे करें




अगर आप अपना अकाउंट वापस लाना चाहते है तो? (सिर्फ 14 दिन के अंदर!)  

अगर आपको मन बदलना है तो:  

1. फेसबुक पर अपने ईमेल/पासवर्ड से लॉग इन करें।  

2. एक पॉप-अप दिखेगा: "अकाउंट डिलीट होने से रोकें"।  

3. उस पर क्लिक करें – आपका अकाउंट तुरंत रिस्टोर हो जाएगा!


अगर आप Google Photos का backup लेना चाहते हैं तो इस ऑर्टिकल को पढ़ें 👇👇

https://www.ankitpluse.in/2025/06/google-photos-backup.html


निष्कर्ष: क्या यही सही फैसला है?  

अपना फेसबुक डेटा परमानेंट डिलीट करना बड़ा कदम है। अगर आप ब्रेक लेना चाहते हैं, तो डिएक्टिवेशन बेहतर विकल्प है। लेकिन अगर पूरी तरह छुटकारा चाहिए, तो इस गाइड को फॉलो करके 5 मिनट में काम पूरा करें!  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने